लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोप में आईआरएस अधिकारी गिरफ़्तार, डेटिंग एप से दोनों की हुई थी मुलाक़ात
नोएडा : नोएडा पुलिस ने दिल्ली में तैनात एक IRS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार IRS पर अपनी पार्टनर की हत्या का आरोप है। सेक्टर- 39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में भेल की डिप्टी मैनेजर एचआर का शव शनिवार को फंदे से लटका हुआ मिला। शव मिलने के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया था । पार्टनर और कोई नही एक IRS अधिकारी सौरभ मीणा है, जिस पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने IRS अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है। दोनों की मुलाकात डेटिंग एप से हुई थी । बताया जा रहा है कि डिप्टी मैनेजर एचआर और आईआरएस तीन साल से रिलेशन में थे ।
इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस के साथ फोरेंसिक और अन्य टीमें जांच में लगी हुई हैं। शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है। मृतिका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आईआरएस को गिरफ्तार किया है।
मृतिका के पिता ने बताई सच्चाई
शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने पुलिस को पूरी सच्चाई बताई कि उनकी बेटी और सौरभ एक-दूसरे को तीन साल से जानते थे। आरोप है कि सौरभ ने शादी का झांसा देकर शिल्पा को भरोसे में लिया था। वह अक्सर शिल्पा से मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता रहता था। शिल्पा की एक दोस्त ने बताया कि शिल्पा सौरभ के फ्लैट में फंदे से लटकी हुई है। ओपी गौतम ने सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस ने शिल्पा के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है।
सौरभ से करना चाहती थी शादी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिल्पा गौतम BHEL की डिप्टी मैनेजर थी तो वहीं सौरभ मीणा एक IRS अधिकारी है। दोनों करीब तीन साल से रिलेशन में साथ ही लिव इन में रह रहे थे। दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिये मिले थे। यह बात भी सामने आ रही है कि शिल्पा की पहले शादी हो चुकी थी। शिल्पा का 2021 में तलाक हो चुका था। इसके बाद शिल्पा और सौरभ मिले और दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा। अब शिल्पा शादी करना चाह रही थी।
पुलिस जांच कर रही है
पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने बताया है कि शिल्पा दूसरे कमरे में चली गई थी। वह दूसरे कमरे में मौजूद था। कुछ देर जब वह बाहर नहीं निकली तब उसने सिक्योरिटी को फोन किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल की भी जांच करनी शुरु करी, बताया जा रहा है कि सौरभ के घरवाले भी ऊंचे पदों पर हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि उसका बड़ा भाई आईएएस और बड़ी बहन आईआरएस है। इस हाईप्रोफाइल केस में पुलिस हर एक चीज को ध्यान मे रखकर जांच आगे बढ़ा रही है