×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नेफोवा को प्राधिकरण से मिला जल्द गंगाजल सप्लाई होने का आश्वासन, इसी साल कई सेक्टर को मिलेगी खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई सेक्टरों में गंगाजल मिलने की उम्मीद जग गयी है। नेफोवा के सदस्यों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्द गंगाजल पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को नेफोवा प्रतिनिधिमंडल ध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ से मिला। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

एसीईओ ने दी जानकारी
एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने गंगाजल परियोजना की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिजॉर्वर 18 का काम प्रगति पर है अगले कुछ महीनों में ये पूरा हो जाएगा। सेक्टर एक में गंगाजल पहुंच चुका है, वहां पाइप की फ्लशिंग चल रही है। अन्य तीन रिजॉर्वर का कार्य आईआईटी कानपुर से अप्रूवल की स्टेज में है, जल्दी उसका काम भी शुरू होगा। रिजॉर्वर 18 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए गेटवे का काम करेगा। पुराने कांट्रेक्टर के एनसीएलटी में जाने के बाद एप्रूवल लेकर, नए कॉन्ट्रेक्टर से काम करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर तक ये कंप्लीट हो जायेगा।

अतिक्रमण की भी समस्या उठाई
अभिषेक कुमार ने अतिक्रमण की समस्या भी उठाई, जिसपर सीईओ महोदय ने त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया। इसमें मुख्य रूप से गोल्डन आई मॉल द्वारा पार्किंग का अतिक्रमण, स्पोर्ट्स सिटी के पास हाटमिक्स प्लांट द्वारा अतिक्रमण साथ ही अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या मुख्य रही। महाप्रबंधक श्रीमती लीनू सहगल जी ने भी इसपर अविलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया।

रजिस्ट्री पर भी हुई चर्चा
इसके साथ ही सीईओ महोदय ने रजिस्ट्री की समस्या पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। गौर चौक पर अंडरपास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो और रैपिड रेल पर प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु मिलकर प्रयास करने का भरोसा दिया।अभिषेक कुमार ने सीईओ महोदय का आभार जताते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सहयोग करने के लिए समाधान के दृष्टिकोण से लगातार समस्याओं से अवगत कराने की बात कही।
दीपक कुमार ने वरिष्ठ प्रबंधक के सामने गौर सिटी 2 में कई सोसायटियों में पानी का कनेक्शन न होने की बात उठाई, जिसपर उन्होंने जमीनी सर्वे कर काम पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही टाउनशिप प्रबंधन से आंतरिक कार्यों में बाधा आने पर विवाद सुलझाने में निवासियों का सहयोग मांगा।नेफ़ोवा से अभिषेक कुमार, दिनकर पांडे और दीपक कुमार शामिल रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close