×
नोएडा

नोएडा में M3M बिल्डर को नोएडा अथॉरिटी का जोरदार झटका, M3M की रद्द साइट को किया सील

नोएडा के मशहूर बिल्डर को नोएडा प्राधिकरण से तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने M3M समूह की सहायक कंपनी लविश बिल्डमार्ट और स्काईलाइन पॉपकॉर्न का नोएडा में आवंटन रद्द कर दिया था । अब प्राधिकरण ने साइट को सील कर दिया है ।

ये हुई हेराफेरी
प्रदेश सरकार का कहना था कि यह जमीन गैर प्रतिस्पर्धा दर पर खरीदी जा रही थी। M3M एनसीआर में इन दिनों प्रीमियम या लक्जरी हाउसिंग का हब बन रहा है। लक्जरी हाउसिंग में एम3एम कंपनी ने गुड़गांव में कई अच्छे प्रोजेक्ट लॉन्च और डिलीवर किए हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से M3M को भारी नुकसान झेलना पड़ गया ।

नोएडा अथॉरिटी की टीम का ब़ड़ा एंक्शन
नोएडा अथॉरिटी की टीम बिल्डर की साइट पर कब्जा लेने पहुंची और प्रोजेक्ट को सील कर दिया । M3M प्रोजेक्ट 6 माह पूर्व M3M बिल्डर ने खरीदा था ।

नोएडा अथॉरिटी का जांच मे खुलासा
इस साल फरवरी में नोएडा अथॉरिटी को एक शिकायत मिली थी कि इन भूखंडों के आवंटन के लिए प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया गया है। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार का यह आदेश आया है। शिकायत में कहा गया था कि आथॉरिटी ने ई-टेंडर प्रोसेस में किसी कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी के लिए जो पैमाना तय किया है, उसका पालन नहीं किया गया है।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close