×
नोएडा

बिजली के स्थाई समाधान के लिए NPCL के अधिकारियों से मिले इकोविलेज के पदाधिकारी, ये हुई बातचीत

नोएडा : बिजली के मुद्दे पर सुपरटेक इकोविलेज के लोग NPCL के अधिकारियों से मिले और बिजली का स्थाई समाधान करने की मांग की।

मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए कर डाली मांग
संजय शर्मा का कहना है की पिछले तीन सालों से NPCL मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए टाल मटोल कर रहा है जबकि करीब यहां से 900 फॉर्म भरकर दिए जा चुके हैं।बिजली बिल के साथ CAM चार्जेस वसूलना अवैध और गैर कानूनी है,सब कुछ जानते हुए भी NPCL मौन है।बिल्डर 4300 KW का बिजली भार स्वीकृत कराकर करीब 16000KW बिजली भार निवासियों से वसूल रहा है और इस बारे में कई बार NPCL को लिख और बोल चुका हूं लेकिन इसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

बिल्डर से मिलीभगत का आरोप
महिंद्रा कुमार महिंद्रा का आरोप है की बिजली से जुड़ी कई समस्या से सोसाइटी वर्षों से ग्रसित है और लगातार NPCL तथा प्राधिकरण को बताने के बाबजूद बिल्डर पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।बिजली लोकपाल,लखनऊ का आदेश 2021 में ही निवासियों के फेवर में आया और नोडल एजेंसी NPCL के होने के बाबजूद आज तक बिल्डर से आदेश लागू नहीं करा पाए जिससे सभी एजेंसी संदेह के घेरे में आती है।

दुर्घटना का अंदेशा
यहां के निवासी जीत बहादुर सिंह और राकेश सिंह का कहना है की यहां बिल्डर किराए पर ट्रांसफार्मर,डीजी सेट तथा अन्य उपकरण का अभी तक बिल्डर जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र तक नहीं के पाया है जिस कारण सदैव किसी बड़े दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हिमांशु गुप्ता,आशुतोष का कहना है की यहां बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिस कारण गर्मियों में आए दिन ओवरलोडिंग,ट्रिपिंग के वजह से परेशानी रहती है और समस्या के निदान न होने के कारण बिल्डर लगातार निवासियों का शोषण कर रहा है।

बिजली के बिल में गड़बड़ी का आरोप
निवासियों का आरोप है की पिछले चार सालों से प्राधिकरण और NPCL को बिल्डर का शोषण तथा यहां व्याप्त अनियमितताओं के बारे में बताया जा रहा है लेकिन सभी मॉनिटरिंग एजेंसी बिल्डर को पत्र लिखकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और सुधार की कोई गुंजाइश नहीं बचती।अब और ज्यादा शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।6500 परिवार इस समय सोसाइटी में रह रहे हैं और बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की दयनीय स्थिति,बिजली भार के रूप में अवैध वसूली सभी निवासी पीड़ित हैं। कई निवासियों का ये भी आरोप है की बिजली बिल में भी गड़बड़ी हो रही है और निवासियों को बिजली खपत से ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर निवासियों में काफी आक्रोश था जिस कारण आज एनपीसीएल ऑफिस का घेराव किया गया जिसमे बाद में फिर एनपीसीएल के अधिकारी ने निवासियों को जल्द समाधान का भरोसा दिया। NPCL के तरफ से श्रीमान सुबोध त्यागी,आशीष रंजन और तरुण चौहान मौजूद रहे।

सोसाइटी के ये लोग रहे शामिल
आज प्रोटेस्ट में सोसाइटी निवासियों ने वर्किंग डे होने और भीषण गर्मी के बाबजूद निवासी सतेंद्र जी, बाजपेई जी,बिरेंद्र जी,राहुल यादव,नीरज,विशाल महाजन,डी पी मिश्रा,जोशी जी,संजय सिंह,परमवीर सिंह,अनुराग अवस्थी,गौतम बासु,सतीश चौधरी,सुरेंद्र सिंह आर्य,बी डी भट्ट एवं अन्य निवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।निवासियों ने एनपीसीएल को चेतावनी दी है की अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close