कोषागार पेंशन लेने वाले पेंशनर निर्धारित प्रारूप पर सूचना जमा कराएं
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों से की अपील
नोएडा। प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाल पेंशनरों को स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड की सुविधा कोषागार निदेशालय द्वारा दिया जाना प्रस्तावित है। गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रत्येक पेंशनर को निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना कोषागार में जमा करानी होगी। पेंशनर द्वारा खुद की एकल नवीनतम स्टाम्प साइज कलर फोटो निर्धारित प्रारूप पर संलग्न किया जाएगा। पेंशनर्स द्वारा कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराए गए प्रारूप की सूचना को कोषागार निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पेंशनरों के स्मार्ट आईडी कार्ड कोषागार कार्यालय में प्राप्त होने पर पेंशनर्स को वितरित कर दिए जाएंगे। कोषागार गौतमबुद्ध नगर से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना कोषागार में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट/डाक द्वारा उपरोक्त सूचना जमा कर सकते हैं।