उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

कुम्हार समाज के अनुभवी कारीगरों को दिया जाएगा 15 दिनों का प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत 17 मई तक कर सकते हैं आवेदन

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत प्रजापति/कुम्हार समाज के परंपरागत एवं अनुभवी कारीगरों को निःशुल्क 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत माटी कला की कलात्मक सौंदर्य परख, सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बनाना, मूर्तिकला चीनी मिट्टी के बर्तन, कसीदाकारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं एवं प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन 100 रुपये की दर से 1500 रुपये प्रशिक्षुवृत्ति दी जाएगी तथा रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो एवं साक्षर हो, अपना आवेदन पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में आगामी 17 मई तक जमा करा सकते हैं। उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8273357692 व 9837340999 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close