कुम्हार समाज के अनुभवी कारीगरों को दिया जाएगा 15 दिनों का प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत 17 मई तक कर सकते हैं आवेदन
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत प्रजापति/कुम्हार समाज के परंपरागत एवं अनुभवी कारीगरों को निःशुल्क 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत माटी कला की कलात्मक सौंदर्य परख, सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बनाना, मूर्तिकला चीनी मिट्टी के बर्तन, कसीदाकारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं एवं प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन 100 रुपये की दर से 1500 रुपये प्रशिक्षुवृत्ति दी जाएगी तथा रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो एवं साक्षर हो, अपना आवेदन पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में आगामी 17 मई तक जमा करा सकते हैं। उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8273357692 व 9837340999 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।