×
नोएडा

पारस टियरा सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर पुलिस का क़हर, फ्लैट में अवैध घुसपैठ की शिकायत करने पर तीन दिन से हिरासत में रखने का आरोप

नोएडा । नोएडा एक्सप्रेस की नामी सोसाइटी में अवैध घुसपैठ का विरोध करना सिक्योरिटी सुपरवाइज़र को महँगा पड़ गया है । पुलिस से घुसपैठ करने वालों की बजाए सिक्योरिटी सुपरवाइजर को ही अवैध हिरासत में ले लिया है ।

अध्यक्ष रमेश गौतम का आरोप है कि 13 जून को टावर 12 के सुरक्षा गार्ड ने सूचना दी कि उस टावर के ही फ्लैट नंबर 1604 में कुछ ना मालूम दो व्यक्ति बिना किसी अधिकृत किराया एग्रीमेंट के संदिग्ध परिस्थितियों में रह रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर रोहन ने इस फ्लैट में गए । प्रतीक और सचिन चौधरी 15 मई से ही फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बिना किसी पूर्व स्वीकृति के ही फ्लैट में रह रहे थे तथा दिन में भी एक और व्यक्ति के भी इस फ्लैट में रहने की जानकारी मिली । मालिक को भी इस विषय में सूचित किया गया पर कोई कॉन्टैक्ट नही हो पाने से पूरा घटनाक्रम की रिपोर्ट ईमेल के जरिए 13/14 जून की रात को ही स्थानीय थाना सैक्टर प्रेषित कर दी गई।

दो दिन से पुलिस की अवैध हिरासत में है सिक्योरिटी सुपरवाइज़र

14 जून को लगभग 10 बजे बड़े ही आश्चर्य और नाटकीय घटना क्रम में पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर रोहन को बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के और बिना कोई कारण बताए हिरासत में थाना ले जा कर हवालात में बंद कर दिया ।

अध्यक्ष और महामंत्री का थानाध्यक्ष ने नहीं उठाया फ़ोन

सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल रमेश गौतम ने एवं सेक्रेटरी सुखपाल सिंह राणा ने थानाध्यक्ष को कई बार फ़ोन मिलाया लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया ।
इस गंभीर घटना की जानकारी एसीपी 3 और डीसीपी सेंट्रल को भी प्रेषित की गई ।

थानाध्यक्ष ने कहा
थानाध्यक्ष ने कहा कि एनसीआर लिखी गई थी । उसी के आधार पर पकड़ा गया है ।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close