नोएडा में गन्ने वाले ने दंपति को थूक मिलाकर दिया जूस, विरोध करने पर की अभद्रता, अब पुलिस ने किया ये हाल
नोएडा : गन्ने के जूस में थूक मिलाकर बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है । मामला काफी तेजी के साथ तूल पकड़ता नजर आ रहा था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जो भी समाज में अशांति फैलना का काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए खूब वायरल हो रहा है। लोग ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं।
क्या है ये मामला
सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के पास जूस दुकानदार और कर्मचारी ने दंपती को थूक मिला कर गन्ने का जूस दिया। दंपती के विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने अभद्रता कर दी। इसके बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए।मामले की शिकायत के बाद कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने दोनों आरोपी गोंडा निवासी साहेब आलम और बहराइच निवासी जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पर ये है आरोप
क्षितिज भाटिया ने आरोप लगाया है कि
वह शनिवार शाम को पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे। वहां दो गिलास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया। आरोप है कि जूस बेचने वाला ग्लास में तीन से चार बार थूक दिया। दंपती ने दुकानदार की इस हरकत का विरोध किया। जिस पर दोनों ने अभद्रता शुरू कर दी। लोगों को जुटता देखे दोनों आरोपी स्टाल छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पहचान की
पुलिस ने इस मामले के बाद तत्काल दोनों जूस की दुकान लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में फेस-3 कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान जमशेद और सोनू उर्फ साहबे आलम के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा-153ए(1)बी/270/34 के तहत कार्रवाई हुई।