×
नोएडा वेस्टहेल्थ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इकोविलेज में योग दिवस की धूम, तस्वीरें देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुपरटेक इकोविलेज एक में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इकोविलेज 1 निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि, महादेव सेवा परिवार इकोविलेज एक में योग के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता फैलाने के लिए, प्रति वर्ष योग शिविर का आयोजन करता है। योग शिविर कार्यक्रम का संचालन, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग शिक्षक श्री संजय डडवाल जी के द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इकोविलेज 1 के निवासीयों खासकर महिलायों और बच्चों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया साथ में संकल्प लिया कि योग को वे अपने जीवन दिनचर्या में शामिल करेंगे।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close