×
नोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समस्याएं, सांसद महेश शर्मा के हफ्ते में दो दिन नोएडा एक्सटेंशन में मांग रही जनता, लोग बोले कैलाश अस्पताल नहीं यहाँ हो समस्या का निदान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समस्याओं को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अब जनता सांसद से सवाल पूछ रही है कि सांसद हफ्ते में नोएडा एक्सटेंशन की जनता के लिए दो दिन कब से देंगे।

सुपरटेक इकोविलेज निवासी संजय शर्मा ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन में दस लाख से अधिक लोग रहते है। यहाँ समस्याएं सुलझाने के लिए लोगों ने सांसद महेश शर्मा को वोट दिया था। इस बार दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होने के कारण सांसद को मजबूरी में भारतीय जनता पार्टी के सिंबल की वजह से वोट दे दिया गया। नोएडा एक्सटेंशन से कैलाश अस्पताल की दूरी करीब 18 किलोमीटर है। समस्या के निदान के लिए कैलाश अस्पताल जाना हर किसी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इसलिए सांसद महेश शर्मा को दो दिन शनिवार और रविवार नोएडा एक्सटेंशन के लिए देने चाहिए।

प्रतिनिधियों तक पहुंच नहीं
सांसद प्रतिनिधियों तक किसी भी व्यक्ति की पहुंच नहीं है। सांसद प्रतिनिधि भी अपने करीबियों के अनुसार ही सांसद के पास शिकायत पहुंचाते है। पंचशील सोसाइटी में बिल्डर के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से लोग निराश है।

सोसाइटी में जनता दरबार की ज़रूरत
चुनाव में जिस तरह से सांसद ने हर सोसाइटी में जाकर चुनाव प्रचार किया, अगर पांच साल तक इसी तरह सांसद सोसाइटी में जाकर समस्याओं का निदान करें तो जनता को काफी राहत मिल सकती है।

सोशल मीडिया का क्यों नहीं हो रहा प्रयोग
कोरोना में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर हज़ारों लोगों की मदद की। आज भी धीरेन्द्र सिंह की टीम सोशल मीडिया का उपयोग समस्याओं के सुलझाने के लिए कर रही है। सांसद महेश शर्मा को प्रतिदिन 100 से अधिक लोग ट्विटर पर लोग शिकायत करके भेजते है। लेकिन सांसद की तरफ से किसी भी शिकायत का जवाब नहीं दिया जाता। सोशल मीडिया का प्रयोग अगर शिकायत के निवारण के लिए किया जाता तो जनता को काफी राहत मिल सकती थी।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close