उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरलखनऊ
सुप्रीम कोर्ट में आजम खां मामले की सुनवाई टली
उप्र सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश
\
नई दिल्ली। आजम खां के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने पर अदालत को जानकारी दी गई है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खां के खिलाफ जिस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था, उसमे तो फैसला आ गया है। लेकिन इसी बीच आजम खां के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। इस पर अदालत ने सवाला उठाया कि ऐसा क्यों हो रहा है। एक केस में ज़मानत मिलने के बाद नया केस दर्ज हो जाता है। आजम खां के खिलाफ एक के बाद एक 89 केस दर्ज हो गए हैं!
इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि ऐसा कहना ठीक नहीं होगा। ये सब फर्जी केस नहीं है। हम इसे लेकर हलफनामा दाखिल करेगे। इस पर कोर्ट ने सरकार को हलफनामा दायर करने को कहा।