×
ग्रेटर नोएडा

यूपी ट्रेड शो में नोएडा परिवहन दिखाएगा जलवा, योगी सरकार ने दी वाहनों के डिस्प्ले लगाने की अनुमति

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार परिवहन विभाग की भूमिका अहम होने वाली है। वाहनों की डिस्प्ले लगाने के लिए शासन की ओर से विभाग को दो हजार स्क्वायर फुट जगह आवंटित कर दी गई है। विभाग अभी से इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।इस साल हाल ही में लॉन्च होने वाले नए वाहनों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन प्राथमिकता में रहेंगे। बीते वर्ष सितंबर में यूपी ट्रेड शो गौतमबुद्ध नगर में पहली बार आयोजित हुआ था। उस वक्त परिवहन विभाग को 1200 स्क्वायर फुट जगह आवंटित हुई थी। लेकिन इस बार जगह बढ़ा दी गई है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह वाहन मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के साथ बैठक होगी, जिसमें वाहनों के प्रदर्शन पर चर्चा होगी। विभाग का कहना है कि इस बार वाहनों के प्रदर्शन के लिए ज्यादातर कंपनियों को जोड़ने का काम किया जाएगा।

आरटीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि
ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ट्रेड शो की तारीख अभी तय नहीं हुई है। इससे पहले पिछले साल करीब 20 कंपनियों ने ट्रेड शो में हिस्सा लिया था। लेकिन इस साल बड़े ब्रांड्स पर भी फोकस रहेगा। आरटीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले पिछले साल ट्रेड शो में लोगों का काफी उत्साह था। उसी को ध्यान में रखते हुए इस बार ट्रेड शो की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार बेहतर तैयारियों के साथ आन आने का प्रयास किया जाएगा।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close