शहर की कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी से मिला कोनरवा का प्रतिनिधिमंडल, कर डाली ये बड़ी माँग
नोएडा : नोएडा की कानून व्यवस्था और अन्य कई माँगों को लेकर कोनरवा का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी से मिला ।
प्रतिनिधि मंडल में ये लोग रहे शामिल
कोनरवा अध्यक्ष शपी0एस0जैन, कोनरवा नोएडा चैप्टर के संचिव लोकेश कश्यप, सुधीर सूद, किरन भारद्वाज, श्मीरा हेमन्त व रविन्द्र के अहलूवालिया, महेन्द्र कटारिया शामिल रहे ।
डीसीपी से कर डाली ये माँगें
प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस उपायुक्त के साथ शहर की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा पुलिस उपायुक्त द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया कि सभी बिन्दुओ पर कार्य किया जायेगा, बैठक में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई ।
1. साईबर क्राईम पर पुलिस उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग निरंन्तर कार्य कर रहा है। इसके तहत ही आर0डब्लू0ए, शौक्षणिक संस्थान व कार्पोटस हाउस में भी जाकर जागरूकता कार्यक्रम किये जाऐगे।
रात्री के समय में पुलिस गस्त बढ़ाई गई है और आवश्यकता पढ़ने पर और बढ़ाई जा सकती है।
नऐ स्वेदनशील स्थानों को चिन्निहत कर विवरण डी0सी0पी0 कार्यालय को उपलब्ध करा दें ,जिसके अन्तर्गत नये पुलिस चौकीयो का निमार्ण कराया जाऐगा।
4. आवासीय स्थानों के आस पास शराब की दुकानें नहीं चलाई जायेंगी तथा जब तक उन पर नियमानुसार कार्यवाही नहीं होती है जब तक यह सुनिश्चित किया जायेगा की सार्वजनिक स्थानों पर खुले में लोग शराब न पियें ।
5. चौराहों से भिखारियों की संख्या कम हुई है तथा आने वाले समय में ये पूर्ण समाप्त हो जाएगी ।
6. शिकायतकर्त्ता की सभी शिकायत दर्ज की जाती है तथा उनकी मोनिटरिंग भी की जाती है। यदि किसी की कोई शिकायत पर कार्यवाही नही हो रही है तो उसकी सुचना डी0सी0पी0 महोदय को फोन पर सुचित करे।
7. समय समय पर कैम्प आयोजित कर के जनता से सवांद किया जाता हैं। इसे और बढ़ाया जाऐगा।
8. सड़क हादसों को लेकर पुलिस सजग है तथा यदि कोई दुर्घटना की जानकारी देता है तो यथाशिघ्र वहॉ पहुॅुच कर पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया जाता है। यदि कोई और व्यक्ति पीड़ित को अस्पताल पहुचाता है तो उससे दुर्घटना की जानकारी लेकर, उसे अन्य किसी प्रकार से परेशान नही किया जाता है।
9. आर0डब्लू0ए0 के साथ समनव्य बैठक के लिए प्लानिंग की जा रही है। शिघ्र ही इन्हे शुरू किया जाऐगा।
10. उच्च अधिकारीयो के साथ बैठको के आयोजन पर भी कार्य किया जा रहा है जो भी निर्णय होगा उससे संस्था को