अलीगढ़ मंडलउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टराजनीतिहाथरस
20 हजार लोगों के सत्संग में सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम, प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते हो गया इतना बड़ा हादसा
नोएडा : हाथरस में 20 हज़ार लोगों के सत्संग में सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं थे । प्रशासन ने भीड़ के बाद भी कोई इंतज़ाम नहीं किए । अव्यवस्था के कारण ये बड़ा हादसा हो गया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दो मंत्री और डीजीपी को मौक़े पर भेजा है ।
इस बाबा का था सत्संग
भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। सत्संग में ये बाबा कहते हैं कि मैं पहले IB में नौकरी करता था। हाथरस (UP) के सत्संग में 20K से ज्यादा लोग जुटे थे।अब ये भी सवाल है कि वहां इतनी भीड़ जुटी तो वहां के DM-SP ने आयोजन समिति संग मिलकर सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए थे। लेकिन जिस तरीके से वहाँ हादसा हुआ है उससे साफ़ है कि हादसे वाली जगह कोई इन्तज़ाम नहीं थे ।