×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आयी गाँवों के विकास की याद, इन ग्रामों में तालाबों का होगा जीर्णोद्धार,ऐसे होंगे विकसित

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के गांवों में स्थित 10 तालाबों का जीर्णोद्धार जल्द होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए रोटी क्लब ऑफ दिल्ली को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दी है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है । प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली की तरफ से दस तालाबों को गोद लिए जाने के लिए आवेदन किया गया । हाल ही में इन 10 तालाबों के लिए प्राधिकरण की तरफ से एनओसी जारी कर दी गई है। इनमें से 5 तालाबों का जीर्णोद्धार करवाने को जिम्मेदारी वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार को और शेष 5 तालाबों के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को दी गई हैं।

ये है चयन वाले ग्राम

ये 10 तालाब ग्राम सैनी, भनोता, भोला रावल , धूम मानिकपुर, खेड़ी, कुलीपुरा, गिरधरपुर, पचायतन, रौनी और चीरसी में स्थित हैं। रोटरी क्लब की तरफ से बताया गया है कि प्रत्येक तालाब के आसपास 5000 वृक्ष लगाए जाएंगे। उनका एक साल तक रखरखाव किया जाएगा। पानी को साफ करने के लिए प्राकृतिक निस्पंदन प्रक्रिया (natural filtration process)
को अपनाया जाएगा। तालाब के पानी को साफ करने के लिए ओजोन जेनरेटर की स्थापना की जाएगी। जलाशय के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। अगर तालाब के आसपास 5000 वृक्ष लगाना संभावना न हुआ तो प्राधिकरण की तरफ से चिन्हित भूखंड पर यह वृक्ष लगाए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली के इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामीणों से तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close