ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में ठनी, एजेंसी बदलने पर तनातनी, थाने में हंगामा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिसरख पुलिस ने हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी AOA द्वारा रखे गए रखरखाव एजेंसी के मैनेजर को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। निवासियों ने पुलिस कार्यवाही के खिलाफ थाने में विरोध दर्ज किया। निवासियों के विरोध पर बिसरख पुलिस ने मैनेजर को छोड़ा।
एजेंसी बदलने पर बिल्डर और एओएए में तनातनी
हवेलिया वेलेंसिया सोसाइटी निवासियों ने बताया कि सोसायटी में बिल्डर के रखरखाव एजेंसी को हटाकर AOA ने अपनी एजेंसी रखी। लेकिन आज बिसरख पुलिस ने मेंटेनेंस मैनेजर को सोसायटी से उठा लिया और थाने में बंद कर दिया।
निवासियों ने बताया कि AOA गठन के बाद से ही निवासी रखरखाव का पैसा AOA के अकाउंट में जमा कर रहे। हैंडओवर का प्रोसेस काफी दिन से चल रहा था जो पिछले हफ्ते पूरी तरह फाइनल हो गया और नई एजेंसी ने कार्यभार संभाल लिया। निवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिल्डर के दबाव में कार्यवाही की है और बिल्डर के पुराने एजेंसी को वापस घुसाना चाहती है।
अध्यक्ष ने दिया ये बयान
सोसाइटी के AOA अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि AOA ने सोसायटी मेंटेनेंस के लिए नई एजेंसी रखा है जिसके मैनेजर को बिसरख पुलिस आज उठा कर ले गई। कारण पूछने पर बताया गया कि बिल्डर ने शिकायत दी है कि जोर जबरदस्ती से हैंडओवर हुआ है और बिल्डर ने कई संगीन धाराओं में शिकायत दी है।
AOA अध्यक्ष ने बताया कि बिसरख पुलिस जैसे ही मैनेजर को उठा कर ले गई, हवेलियां बिल्डर के लोग गेट पर पहुंच कहने लगे कि बिसरख SHO ने भेजा है। निवासियों ने बिल्डर के लोगों को अंदर नही घुसने दिया।
थाने का किया घेराव
सोसाइटी से काफी संख्या में महिलाओं समेत निवासियों ने पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ बिसरख कोतवाली का घेराव किया। निवासियों ने पुलिस से सवाल जवाब किए।
विरोध के बाद मैनेजर को किया रिहा
निवासियों का विरोध बढ़ता देख बिसरख पुलिस ने मेंटेनेंस मैनेजर को रिहा कर दिया और कहा कि जल्द से जल्द जिलाधिकारी से मिलकर सोसायटी में न्याय संगत तरीके से चुनाव संपन्न कराएं।