Central Noida News : महागुन मेजारिया सोसाइटी की खरीदारों ने खोली पोल, धरने पर सोसाइटी के लोग
नोएडा : नोएडा में सेंट्रल नोएडा के सेक्टर-78 की सबसे महँगी सोसाइटी महागुन मजेरिया के खिलाफ खरीदार धरने पर बैठ गए है। रविवार को सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना दिया और लक्ज़री कही जाने वाली सोसाइटी की पोल भी खोल दी।
सोसाइटी के लोगों का आरोप, 12 साल बाद भी अधूरा है काम
लोगों का आरोप है कि लॉन्च के 12 साल बाद भी परियोजना अधूरी है। जो वादे बिल्डर ने किये थे। वह पूरे नहीं हुए है। नरेंद्र का आरोप था कि करीब सवा करोड़ हर महीने मेन्टेन्स का पैसा लोगों से वसूला जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर अभी बहुत काम बाकी है। रविवार को अधूरा काम पूरा करने की मांग को लेकर सोसाइटी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
पानी, बिजली और लिफ्ट की सुविधा नहीं है बेहतर
लोगों का आरोप है करीब 300 से ज्यादा फ्लैटों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। सोसाइटी में रहने वाले लोग परेशान है। पानी, बिजली और लिफ्ट की सुविधा भी बहुत बेहतर नहीं है। इसमें काफी सुविधा की ज़रूरत है।