Noida News. : डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने किया पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
नोएडा : नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर अवैध पासपोर्ट व मनी लाड्रिंग की जांच का भय दिखाकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।
ऐसे कर
आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि उनके द्वारा बैंक खाते थर्ड पार्टी के माध्यम से कलेक्ट किए जाते है तथा सहयोगी साथियों द्वारा खाता धारकों को फोन/व्हाट्स एप कॉल/स्काइप कॉल करके बताया जाता है कि उसके नाम की आइडी से एक पार्सल विदेश भेजा जा रहा था ,जिसको मुंबई कस्टम में पकड़ा गया है जिसमें अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए, अवैध पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड व बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन हवाला आदि से संबंधित विवरण पाया गया है। जिसकी जाँच मुम्बई क्राइम ब्रांच आरबीआई व अन्य एजेन्सियो की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है जाँच गोपनीय है। आप इस जाँच के बारे में किसी से जिक्र ना करें अन्यथा आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। इस प्रकार खाता धारक को डिजिटल अरेस्ट कर उसके बैंक खातों से संबंधित समस्त धनराशि को अपने फर्जी बैंकों खातों मे ट्रांसफर करा लिया जाता है जिसको बाद में कैशआउट करके अपने अपने कमीशन के अनुसार आपस में बाँट लिया जाता है।
विश्वास दिलाने के लिए करते है ये काम
कुछ लोग खाता धारक के खातों व मोबाइल का विवरण कुछ लोग फर्जी खाता उपलब्ध कराते है कुछ लोग क्राइम ब्रांच व बैंक के अधिकारी बनकर बात करते है तथा पुलिस के सायरन की आवाज को पीछे से बजाते है तथा क्राइम ब्रांच व बैंक के अधिकारी की फर्जी आइडी बनाकर मोबाइल पर भेजते है जिससे डिजिटल अरेस्ट किए गए व्यक्ति को यह विश्वास हो जाए कि उससे बात करने वाला व्यक्ति पुलिस अधिकारी ही है।
ये हुए गिरफ्तार
किशन पुत्र सोहनलाल
लखन पुत्र बाबूलाल
महेंद्र पुत्र पन्नालाल
संजय शर्मा पुत्र सुखदेव शर्मा
प्रवीण जागींड पुत्र मोहनलाल
शम्भू दयाल