×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

उपचुनाव को लेकर सीएम योगी के आवास पर बैठक, प्रभारियों के नाम तय

लखनऊ/नोएडा : उत्तर प्रदेश राज्य की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्य नाथ के आवास पर संपन्न हुई प्रमुख मंत्रियों की बैठक में चुनाव प्रचार का दायित्व सौंपा दिया गया| इस बैठक से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक दोनों ही नदारत रहे| इसमें सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खादी ग्राम उद्योग मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री जसवंत सैनी के अलावा राज्यमंत्री कपिल देव, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक मौजूद रहे| बैठक में उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई और सीएम ने प्रभारी मंत्रियों से स्पष्ट किया की विपक्ष के हर हमले का सख्ती से जवाब दिया जाय| योगी ने सोशल मीडिया में अपनी पहुंच और बढ़ाने पर विशेष जोर दिया|

इन सीटों पर होना है चुनाव

प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से 5 सीट सपा के पास हैं जबकि तीन भाजपा और एक-एक सीट निषाद और आरएलडी के पास थी। इस उपचुनाव में10 में से सबसे ज्यादा पांच सीट सपा के पास थीं। असल में लोकसभा चुनाव में भाजपा और सपा ने अपने‌ विधायकों पर ही दांव लगाया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहरल सीट से विधायक थे। उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अखिलेश ने करहल विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था। फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के जीतने से मिल्कीपुर विधानसभा सीट और सपा विधायक लालजी वर्मा के अम्बेडकरनगर से सांसद बनने के बाद कटेहरी सीट पर उपचुनाव होना है।

निषाद व राष्ट्रीय लोकदल भी दावेदार

भाजपा तीन और क्रमश: एक-एक सीट निषाद व राष्ट्रीय लोकदल की खाली हुई है। इसके साथ ही संभल सीट से सपा के टिकट पर लोकसभा सदस्य बनने के बाद जियाउर्रहमान की कुंदरकी विधानसभा सीट भी खाली हो गई है। इसी तरह सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गयी। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस तरह कुल 10 सीटों में से 5 सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। भाजपा के 3 और निषाद पार्टी व आरएलडी का 1-1 विधायक, सांसद बना है। भाजपा विधायक अतुल गर्ग गाजियाबाद से सांसद चुने गए हैं, जिसके चलते गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close