Breaking News : कम दाम में ज्यादा मुनाफा देने की स्कीम में धांधली पर एटीएस के खिलाफ ईडी की बड़ी कारवाई, नोएडा प्राधिकरण के अफसर भी रडार पर
नोएडा : एटीएस(ATS) पर आरोप है कि कम दाम में ज्यादा मुनाफे देने की स्कीम के तहत मकान बेचने में धांधली की गई। एटीएस पर जमीन के नाम पर 3400 करोड़ रुपये की धांधली करने की शिकायत है। इसमें नोएडा अथारिटी के कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता की भी शिकायत ईडी को मिली है और वह रडार पर हैं।
लीक की गई छापे की कारवाई
ईडी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने नोएडा प्राधिकरण से एटीएस ग्रुप आफ कंपनीज का ब्योरा मांगा था, लेकिन ईडी ने तमाम जानकारी छिपाई। कहा जा रहा है कि ईडी की एटीएस के गीतांबर आनंद के यहां आज के छापे की कारवाई भी लीक की गई। इसको लेकर वह पहले से सतर्क हो गए। इसको लेकर प्राधिकरण के तीन अफसर ईडी के रेडार पर हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ईडी के पास ऐसी भी जानकारी है कि कंपनी में राज्य के कुछ बड़े नौकरशाहों का भी पैसा लगा हुआ है।
1998 में हुई थी एटीएस की स्थापना
एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एटीएस) एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में गीतांबर आनंद ने की थी। गीतांबर आनंद एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के वर्तमान सीएमडी हैं। इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। सीएमडी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।