नोएडा सेक्टर 10 में फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में आग से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
नोएडा : सेक्टर 10 में स्थित एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के काम में जुट गई। आग से किसी क मरने अथवा घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी( सीएफओ) प्रदीप चौबे के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली कि फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में स्थित फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ ही घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की घटना कंपनी के फर्स्ट फलोर पर हुई। आग लगते ही वहां काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित निकल गए थे। आग से चारों ओर घना काला धुंआ फैल गया।
कैसे लगी आग
सीएफओ प्रदीप चौबे के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग की घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और एहतियातन आसपास की कंपनियों के परिसर को भी खाली करा लिया गया था। इससे सड़क पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई।