crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

नोएडा सेक्टर 10 में फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में आग से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

नोएडा : सेक्टर 10 में स्थित एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के काम में जुट गई। आग से किसी क मरने अथवा घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।

गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी( सीएफओ) प्रदीप चौबे के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली कि फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में स्थित फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ ही घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की घटना कंपनी के फर्स्ट फलोर पर हुई। आग लगते ही वहां काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित निकल गए थे। आग से चारों ओर घना काला धुंआ फैल गया।

कैसे लगी आग
सीएफओ प्रदीप चौबे के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग की घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और एहतियातन आसपास की कंपनियों के परिसर को भी खाली करा लिया गया था। इससे सड़क पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close