×
Uncategorized

दरकते रिश्ते : आटिस्टिक बेटी को देर से छोड़ने पहुंचने पर सोसाइटी गेट पर पति से हाथापाई, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : यह खबर पारिवारिक संबंधों में बढ़ती दरारों को उजागर करने वाली है कि कैसे तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश में आपसी रिश्ते व पारिवारिक संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रेटर नोएडा की आइआइटीएस निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसाइटी के गेट पर आटिस्टिक बेटी को छोड़ने देरी से पहुंचे एनआरआइ से उसकी परित्यक्ता पत्नी ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। पुलिस ने एनआरआई को ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा कि पत्नी और गार्ड हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क एनसीएम इंडिया काउंसिल फार मैन अफेयर ने शेयर किया है।

जानिए क्या है मामला
दरअसल, एक एनआरआइ पिता को पारिवारिक अदालत से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बेटी (ऐसे बच्चे जो बहुत जीनियस होते हैं या उनका आईक्यू सामान्य बच्चों की तरह होता है पर उन्हें बोलने और सामाजिक व्यवहार में परेशानी होती है) को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे तक उसे निंबस-एक्सप्रेस पार्क व्यू, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे, जहां उसकी परित्यक्ता पत्नी रहती है। मंगलवार शाम को लड़की सो गई। चिंतित पिता ने पहले उसकी मां को सूचित कर दिया कि उसे बेटी को लाने में देर हो जाएगी, क्योंकि बच्ची सो रही है।

पत्नी ने दी थी पुलिस रिपोर्ट की धमकी
बेटी के ना लौटाने पर उसकी पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और धमकी दी कि वह अपहरण का मामला दर्ज कराएंगे। घबराए पिता ने सोती हुई बेटी को गोद में उठाया उसे लौटाने के लिए पहुंच गया । कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है गलती किसकी है. फिर भी पुलिस ने एकतरफा कारवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर लिया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close