×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ब्रेकिंग न्यूज : स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला दोस्त काजल झा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से रिहा

नोएडा : दुष्कर्म के आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड और लेडी डान के नाम से चर्चित काजल को इलाहाबादा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।शनिवार को काजल झा को लुकसर जेल से रिहा कर दिया गया। इससे पहले गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत से काजल की दो बार जमानत की अप्लीकेशन खारिज हो चुकी थी। रवि काना फिलहाल जेल में है।

बैंकाक के किया गया था गिरफ्तार
स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रैंड काजल को थाइलैंड की राजधानी बैंकाक से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। रवि को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है और उसे जेल में रहना होगा। पुलिस और एजेंसियों ने रवि काना और उसके परिवार की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी।

नौकरी करते-करते हुआ था इश्क
बताते हैं कि लगभग आठ वर्ष पहले ग्रेटर नोएडा के एक कालेज से बीकाम करने के बाद काजल रवि के संपर्क में आई और फिर उसका फाइनेंस का काम देखने लगी। फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। कहते हैं कि वह रवि काना उससे इतना प्रभावित था कि वह कारोबार के बारे में काजल से सलाह लेने लगा था। फिर क्या था काजल का रुतबा काफी बढ़ गया और वह उसे गाइड करने लगी।

परिवार में भी काजल को लेकर हुआ था विवाद
रवि काना शादीशुदा है। उसकी शादी लगभग 18 वर्ष पहले मधु से हुए थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। हालांकि लाइफ पार्टनर के साथ-साथ मधु अपने पति के स्याह-सफेद धंधों में भी भागीदार रही। स्क्रैप और सरिया के ठेका लेने वाली कंपनियों का कामकाज भी मधु ने ही संभाल रखा था, लेकिन काजल के रवि के जीवन में दाखिल होने के बाद उनके पारिवारिक जीवन में काफी तनाव आ गया था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close