×
नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

Metro rail corridor : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली एरोसिटी तक महज 66 मिनट में पहुंच सकेंगे यात्री

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : अतिमहत्वाकांक्षी रैपिड रेल प्रोजेक्ट से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा, नई दिल्ली और मेरठ के लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। रैपिड रेल से जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली सराय काले खां जाने एक घंटे से भी कम का समय लगेगा। जबकि
जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली एरोसिटी तक यात्री महज 66 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।

डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनकर तैयार
रैपिड रेल प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनकर लगभग तैयार है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने इसे तैयार किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को भेजकर डीपीआर के लिए मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

पांच वर्षों में पूरी होगी परियोजना
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पांच वर्षों में पूरा होने की आशा है। समय से यदि यह परियोजना साकार रूप ले लेती है तो एक सुपर-फास्ट रैपिड रेल जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनआईए) से दिल्ली के सराय काले खां तक एक घंटे से भी कम समय पहुंचा देगी। रैपिड रेल सर्विस 72 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल-मेट्रो कॉरिडोर द्वारा सक्षम होगी। जो गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन को जेवर में एनआईए के साथ जोड़ेगी।

कैसा होगा रैपिड रेल-मेट्रो कॉरिडोर

रैपिड रेल-मेट्रो कॉरिडोर गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, चार मूर्ति चौक पर एक्वा लाइन मेट्रो और ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सेंटर (जीटीसी) पर नोएडा हवाई अड्डे के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा।रैपिड रेल-मेट्रो कॉरिडोर में 22 स्टेशन होंगे, जिनमें 11 आरआरटीएस-कम-मेट्रो स्टेशन और 11 प्योर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। जिनमें 13 अतिरिक्त भविष्य स्टेशनों के प्रावधान हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close