जल है तो कल है कोनरवा ने गौतमबुद्द नगर जिले में 1031 तालाबों के जीर्णोद्वार के लिए प्राधिकरण और प्रशासन के अफसरों का किया अभिनंदन
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : कनफिडिरेशन आफ एनसीआर रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसियेशन (रजि) के कोनरवा नोएडा चैपटर के स्मरणोत्सव समारोह का आयोजन सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में किया। इसका उद्देश्य नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 14400 हेक्टेयर भूमि पर किए गए 1031 तालाबों के पुनरुद्वार के लिए सम्मानित करना था।
जल है कल की उपयोगिता बताई
कार्यक्रम में जिला अधिकारी मनीष वर्मा, ग्रेनो प्राधिकरण के एसीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के एसीओ कपिल सिंह, जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सम्मिलित हुए। कोनरवा के पीएस जैन ने अतिथियों व उपस्थित सभी नागरिकों का अभिवादन किया। कार्यक्रम “जल है तो कल है” विषय पर आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के विशेष सहयोग एंव दृढ़इच्छा शक्ति से जिले में 1031 तालाब रिवाइव किए गए हैं। जो इस कड़ी में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
सभी स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग को मिले बढ़ावा
इस संबंध में सभी अधिकारियों से अनुरोध है कि साथ शहरी क्षेत्रों में भी बड़े ग्राउंडों जैसे सरकारी प्रतिष्ठानों, प्रशासनिक कार्यालयों, कारपोरेट आफिस, आईटी आफिस, कम्युनिटी सेंटरर, मैरिज होम, सरकारी बंगले, कालेज, स्कूल, विश्वविद्यालय, हाउसिग सोसाइटीज, माल, पार्क, स्टेड़ियम, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट आदि में क्षेत्रफल के अनुसार वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक के आधार पर निर्माण कराए जाने चाहिएं।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से किया गया। जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह तालाबों का पुनरूद्धार का कार्य किस प्रकार किया गया और प्राधिकरण ने इस कार्य को किस प्रकार पूर्ण किया गया है। इसके बाद कपिल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में कितने तालाबों का पुनरूद्धार किया गया और अभी कितना किया जाना है। उनके द्वारा बताया गया कि इस वर्ष के अंत तक सभी तालाबों को पुनरूजीवित कर दिया जाएगा। इसके उपरां आशुतोष कुमार द्ववेदी ने ग्रेटर नोएड़ा में तालाबों पर किए गए कार्य के बारे में जानकारी दी।
वर्षा काल में जल संचय़न को बढ़ावा दें : डीएम
जिलाधिकारी द्वारा जनता से अवाहन किया गया कि इस वर्षा ऋतू में जल संचयन किया जाए और वर्षा की एक बून्द को भी व्यर्थ न जाऐ सभी ने पूर्ण स्वेच्छा से जल संचयन करने के लिए आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम के समापन में दिनेश जैन कोनरवा संरक्षक द्वारा समापन भाषण दिया गया।