×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ी मुश्किलें, बिजली कटौती से तंग ग्रामीणों ने लगाया गौर सिटी चौक पर जाम

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : भीषण गर्मी और उमस से बेहाल ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली कटौती से परेशान होकर गौर सिटी चौक पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों का समझाया-बुझाया। जाम से गौर सिटी चौक पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई।

क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को गर्मी और उमस के बीच रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यूपीपीसीएल बिजली की आपूर्ति करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आपूर्ति नियमित नहीं है। कई-कई घंटे की कटौती की जाती है।

इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीण दोपहर में गौर सिटी चौक पर पहुंचे और बीच चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर बिसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया और आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close