श्रावण शिवरात्रि पर गूंजा हर-हर महादेव का जयकारा, शिवालयों में किया हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : गौतमबुद्ध नगर के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में कांवड़ियों और अन्य शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष का पवित्र गंगाजल से अभिषेक किया। सैकड़ों किमी की लंबी यात्रा तय करके अपने-अपने गंतव्य पहुंचे शिवभक्त कावंड़ियों में अपूर्व उत्साह और उल्लास हिलारें मार रहा था, चेहरों में श्रद्धा की चमक थी और थकान का नामोनिशान तक नजर नहीं आया। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नररेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के कई मंदिरों का भ्रमण करके सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजे थे शिवालय
श्रावण मास की शिवरात्रि के मद्देनजर शहर और जिलेभर में स्थित शिवालयों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलमालाओं-झालरों से सजाया गया था। शुक्रवार सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। बिसरख के प्रसिद्ध रावण के शिवमंदिर, सेक्टर 100 स्थित वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर, सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर व अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री ने बताया कि मंदिरों में असुविधा से बचन के लिए आम श्रद्धालुओँ और कांवड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। दोपहर तक हर-हर महादेव के नारों के बीच हजारों शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके थे।
सोसाइटियों में रही शिवरात्रि की धूम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी हाईराइजिंग सोसाइटियों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने संपूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोसाइटीज के आरडब्ल्यूए की ओर से शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर भंडारे का आयोजन करके प्रसाद वितरित किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा-व्यवस्था
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के ने शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं व शिवभक्तों की सुरक्षा को देखते हुए कांवड शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने व मंदिरों में जलाभिषेक के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत भाईपुर मंदिर व सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सनातन धर्म मंदिर व थाना फेस-1 क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला बार्डर का निरीक्षण किया। साथ ही मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।