बड़ा एक्शन : नोएडा प्राधिकरण वाटर टैक्स बकाया पर हुआ सख्त, लाजिक्स इंफ्राटेक और पराग डेयरी के पानी कनेक्शन काटे
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने वाटर टैक्स का भुगतान न करने पर प्रमुख बिल्डर लाजिक्स इंफ्राटेक और पराग डेयरी के कार्यालय पर नोटिस चस्पा करके उनके वाटर कनेक्शन काट दिए।
दस कंपनियों के कार्यलयों पर बकाए के नोटिस चस्पा
प्राधिकरण की सीईओ लोकेश एम की अध्यक्षता में 31 जुलाई को हुई बैठक में वाटर टैक्स के बकाए का भुगतान नहीं करने वाली दस फर्मों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को प्राधिकरण की टीम बकायेदार बड़ी दस फर्मों के कार्यालय पहुंची और उनके दफ्तर पर नोटिस चस्पा कर दिए। इनमें फेज-2 स्थित पराग डेयरी, एसडीएस इंफ्राटेक प्रा.लि, लाजिक्स सिटी डेवलपर, गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ईएमपी, को-ओपी एचएस, मै. लाजिक्स इंफोटेक, जेएम हाउसिंग प्रा. लि. और सेठी बिल्डर्स प्राइवेट लि. शामिल हैं।
दो कंपनियों के काटे वाटर कनेक्शन
प्राधिकरण की टीम ने मै पराग डेयरी और इंफ्राटेक प्रा.ल के वाटर कनेक्शन को बकाये का भुगतान न करने पर तत्काल प्रभाव से काट दिया। इनमें वाटर सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है।