उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंचम तल के अफसरों में कार्य बंटवारा हुआ

पांच विशेष सचिवों को विभाग आवंटित किए गए

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्य नाथ ने अपने कार्यालय लोक भवन पंचम तल के अधिकारियों में कार्य बंटवारा कर दिया। उन्होंने अपने पांचों विशेष सचिवों को विभाग का बांटें।

कुमार हर्ष को ऊर्जा, आबकारी,नगर विकास, नियुक्ति मिला। इनके अलावा वे लोक निर्माण विभाग, सचिवालय प्रशासन (एसएडी), आवास, वन विभाग का कामकाज देखेंगे। प्रथमेश कुमार के पास गृह, परिवहन, खनन, वित्त विभाग रहेगा। शशांक त्रिपाठी को शिक्षा, कृषि, उद्योग, सूचना विभाग मिला है। वे इन विभागों का कामकाज देखेंगे। ईशान प्रताप सिंह सहकारिता, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन विभाग देखेंगे। आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को ग्राम्य विकास, जलशक्ति विभाग मिला है। कर निबंधन, राजस्व, आईसीडीएस का भी काम आशुतोष देखेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close