सूरजपुर में हादसा : सड़क पर खड़ी होंडा सिटी सीएनजी कार धू-धूकर जली, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक सूरजपुर से दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक होंडा सिटी सीएनजी कार में भीषण आग लग गई। वही ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल आया जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पीसीआर और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, तब तक होंडा सिटी कार जलकर खाक हो चुकी थी।
दरअसल, होंडा सिटी सीएनजी कार में अचानक आग लगी और देखते-ही देखते आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल के कर्मचारिओं ने आग पर काबू पाया तब तक आग पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
बढ़ रहे हैं कार में आग लगने के हादसे
चलती अथवा खड़ी कार में आग लगने की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ रही हैं। इससे कार सवारों और आसपास के लोगों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा है। पिछले कुछ माह के दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियां अचानक आग की चपेट में आकर जलकर राख बन चुकी हैं। विशेषज्ञ कारों में आग लगने की घटनाओं का मुख्य कारण वायरिंग का शार्ट सर्किट होना बताते हैं।