स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ी सक्रियता : चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, ड्रोन कैमरों से निगरानी, कड़े सुरक्षा प्रबंध
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : स्वतंत्रता दिवस पर शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने और के लिए नोएडा-दिल्ली बार्डर पर पुलिस ने मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया। जिले में काफी कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया गया। चिल्ला बार्डर पर दिल्ली की ओर से आने और जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की गई। जिले में सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, दिल्ली नोएडा बॉर्डर सहित सभी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया है।
रूफटाप वॉच कैमरों से निगरानी
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम के लिए रूफटॉप वॉच कैमरा, ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के साथ एसएसबी के जवान दिल्ली बॉर्डर पर तैनात किये गए हैं।