×
crimeगाज़ियाबादब्रेकिंग न्यूज़

रील का खतरनाक शौक : इंदिरापुरम की क्लाउड सोसाइटी में रील बना रही युवती छठी मंजिल की बालकनी से गिरी

इंदिरापुरम(गाजियाबाद) : रील बनाने के चक्कर में आए दिन हादसे हो रहे, लेकिन लोग फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं और उन पर रील का जुनून सवार है। अधिक से अधिक लाइक की खातिर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। ताजा मामला इंदिरापुरम की क्लाउड-9 सोसायटी का है, जहां 16 साल की मोनिशा रील बनाते समय छठी मंजिल से नीचे गिर गई। छठी मंजिल पर वह अपनी बालकनी में रील शूट कर रही थी तभी मोनिशा का मोबाइल हाथ से छूट गया, वह मोबाइल पकड़ने के लिए लपकी और नीचे आ गिरी।

किशोरी ने खुद ही कहा एंबुलेंस बुलाओ
छठी मंजिल से सोसायटी परिसर में किशोरी गिरने पर भगदड़ मच गई। लोग घबरा गए, गाड़ी लाओ, गाड़ी लाओ की पुकार के बीच फर्श पर ‌पड़ी किशोरी ने कहा एंबुलेंस बुलाओ। फिर वहां खड़ी क्यूआरटी की बोलेरो में किशोरी को अस्पताल ने जाया गया। किशोरी की मां भी मौके पर पहुंच गई थी, वह भी बेटी के साथ अस्पताल गई हैं।

बोली मां, पापा को बुलाओ
अपने कलेजे के टुकड़े को लहुलुहान पड़े देख मां का कलेजा फटने को आ गया। मां ने गुस्से में किशोरी को कुछ बोला भी, लोगों से कहा कोई समझाओ इसे। किशोरी बोले जा रही थी मां, पापा को बुलाओ। सिर में गंभीर चोटें आने की वजह‌ से किशोरी की ह‌ालत गंभीर है। किशोरी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टर उसकी एक्स-रे औरसीटी स्कैन जैसी जांचें करा रहे हैं ताकि पूरे शरीर की स्कैनिंग की जा सके।

अपने परिवार के साथ रहती है किशोरी
इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी रोड स्थित क्लाउड- 9 सोसायटी में यह हादसा हुआ है। 16 वर्षीय मोनिशा अपने परिवार सहित छठे फ्लोर पर रहती है। मंगलवार शाम वह बालकनी में खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही थी। इसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में वह लपकी और बालकनी से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close