एक्शन में प्रशासन: ओवरलोड वाहन पर गिरी गाज, खुले निर्माण सामग्री ले जाने पर 8 डंपर सीज
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : जिला प्रशासन, खनन विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में ओवरलोड माल वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने एवं निर्माण सामग्री बिना ढके ले जाने पर 08 डंपर को सीज कर दिया। परिवहन विभाग ने 5 लाख 65 हजार जुर्माना करने के साथ सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं परमिट निलंबन करने की कार्रवाई की गई।
8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन
गौतम बुद्ध नगर में ओवरलोड,अवैध खनन व खुले में निर्माण सामग्री ले जाने वाले परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है।
प्रत्येक माह चलेगा अभियान
अपर जिलाधिकारी वित्त एवंराजस्व/प्रभारी खनन अतुल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओवरलोड, अवैध खनन एवं खुले में निर्माण सामग्री ले जाने वाले परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रत्येक माह औचक निरीक्षण किया जाए।
ये अधिकारी रहे शामिल
इसी कड़ी में ओवरलोड, अवैध खनन एवं खुले में निर्माण सामग्री ले जाने वाले परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान में नायब तहसीलदार सदर रामकृष्ण त्रिवेदी, चौकी प्रभारी सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।