×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बायर्स का मानसिक टार्चर : ग्रेनो वेस्ट में महागुण मायबुड बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, दस साल बाद भी नहीं मिला पजेशन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत न्यूज) : महागुण मायवुड के फेस 3 स्थित साइट पर शनिवार को सैकड़ों बायर्स ने महागुण बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पैसा जमा करने के बाद भी उन्हें दस साल बीत गए हैं, लेकिन अब तक पजेशन नहीं दिया जा रहा है। बायर्स ने रियल एस्टेट विनिमिय और विकास अधिनियम(रेरा) में भी इसकी शिकायत की है।

टावरों में काम अधूरा
महागुण बिल्डर के खिलाफ शनिवार को सैकड़ों की संख्या में बायर्स सड़क पर उतरे और महागुण मायवुड के फेस 3 में स्थित साइट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। बायर्स का आरोप है कि लगभग 10 साल से पैसा जमा करने के बाद बावजूद अपने घर को तरस रहे हैं और अभी तक बायर्स को नहीं मिला है पजेशन। महागुण मायवूड सोसायटी के फेस 3 में कई टावर का काम अधूरा पड़ा हुआ है।

उप्र रेरा और ग्रेनो अथारिटी के खिलाफ नारेबाजी
बायर्स साइट पर बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी की। बायर्स नारेबाजी कर रहे थे योगीजी घर दिलाओ, यूपी रेरा घर दिलाओ, ग्रेनो अथारिटी घर दिलाओ। लोगों का कहना है कि यह आवासीय योजना वर्ष 2013 में लांच हुई थी, लेकिन वर्ष 2024 में भी लोगों को पजेशन नहीं दिया जा रहा है। अफसरों से मिलकर बिल्डर तारीख पे तारीख बढ़ रहे हैं।

लोगों में फूटा गुस्सा
बायर्स रंजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 में महागुण ने इसे लांच किया था, लेकिन इतने वर्ष बाद भी लोग घरों के लिए तरस गए हैं। रेरा, ग्रेनो अथारिटी और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की जा चुकी है, परंतु कोई कारवाई नहीं होना दर्शाता है कि बिल्डर के दबाव में प्रशासन और उप्र रेरा कोई कदम नहीं उठा रहे है। बायर्स राशि बनर्जी ने कहा कि पता नहीं आखिर हमारा इंतजार कब खत्म होगा। भीषण गर्मी और उमस के बीच लोग अपने सपनों के घर के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं। प्रदर्शन में रोहित ,निशांत आदि सम्मिलित हुए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close