×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस को मिली सफलता : विधवा की गर्भपात के दौरान हुई मृत्यु की गुत्थी सुलझी, झोलाछाप डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विधवा महिला मृत्यु की गुत्थी सुलझा लेने के साथ ही अवैध रूप से गर्भपात करने वाले गैंग का भी खुलासा किया है। विधवा महिला की गर्भपात के दौरान मृत्यु हो गई थी और आरोपियों ने उसके शव को छुपा दिया था। इस संबंध में पुलिस ने महिला के प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सर्विलांस की मदद से सुलझाई गुत्थी
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लांइड मर्डर केस की गुत्थी को जेवर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से सुलझाने में सफलता हासिल की। इस संबंध में 15 अगस्त को 38 वर्षीय मुबीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पुत्र वसीम ने दर्ज कराई थी। मुबीना विधवा थी। पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन शुरू की तो मोबाइल फोन से परतें खुलती चली गईं और बेहद हैरान करने वाली जानकारी मिली।

क्या था मामला
विधवा महिला मुबीना का पड़ोसी जमशेद पुत्र फजरुद्दीन से अफेयर हो गया था। इसी अफेयर दौरान वह गर्भवती हो गई थी। लोकलाज के डर से गर्भपात का ख्याल आया। गर्भपात के लिए जमशेद अपने मित्र सद्दाम के साथ छह अगस्त को मुबीना को अपनी मोटरसाइकिल से बुलंदशहर के डिबाई कस्बे में ले गया था। यहां सद्दाम के मित्र मोनू व मोनू की भाभी गुड्डी देवी के सहयोग से डिबाई स्थित झोलाछाप डॉक्टर एवं उनका स्टाफ मनोज पुत्र केहर सिंह, श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार, राज बहादुर महिला का ग्राम खुसालाबाद बुलंदशहर में गर्भपात कराया गया। गर्भपात के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शव को आरोपियों ने अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों में छिपा दिया गया था।

कैसे हुआ खुलासा
महिला मुबीना की गुमशुदगी की जांच के दौरान उसके मोबाइल के नंबरों का पुलिस ने विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि महिला ने सबसे अधिक बात पड़ोसी जमशेद से की है। इसके बाद पुलिस ने जमदेश से बातचीत की। पहले वह इंकार करता रहा। बाद में उसने सारा राज उगल दिया। इस मामले के खुलासे में मैनुअल इंटेलिजेंस व टैक्निकल सर्विलांस का प्रयोग किया गया। उधर, आरोपी जमशेद की निशानदेही पर मृतका के शव के अवशेषों को अनूपशहर के ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों बरामद कर लिया। जेवर पुलिस ने महिला का गर्भपात करने वाले तीन झोलाछाप डाक्टरों मनोज पुत्र केहर सिंह, श्रीमती मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार निवासीगण ग्राम बदरपुर हाल निवास ग्राम खुसालाबाद थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, राज बहादुर पुत्र राधेश्याम निवासी धरमपुर रोड थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर तथा मुख्य आरोपी जमशेद को गिरफ्तार किया है।

महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने वाली टीम
उपनिरीक्षक राहुल भारती, रवि चाहर, अनूप दीक्षित,
शैलेश कुमार, सर्विलांस सैल ग्रेटर नोएडा के हेड कांस्टेबल अंकित मलिक, कांस्टेबल, नितिन, राहुल, मंजीत, संध्या शाह।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close