3rd Photo exhibition : तस्वीरों में दिखे जिंदगी के विविध रंग, : फोटो जर्नलिस्ट के हुनर को सभी ने सराहा
नोएडा (मुकेश पंडित) : नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित फोटो जर्नलिस्ट की 3RD Photo exhibition में जिंदगी के विविध आयामों को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसमें तकनीक और कलात्मकता का मिला-जुला रंग-रूप दिखाई दिया। तस्वीरों के माध्यम से फोटो जर्नलिस्ट ने अपने नजरिए को बेहद शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। इन तस्वीरों में समाज, राजनीति और संस्कृति के विविध पहलुओं को अपनी-अपनी नजरों से कैमरे में कैद किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया था।
महेश शर्मा ने की कला की प्रशंसा
इस विशेष अवसर पर भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने विभिन्न पत्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों का अवलोकन किया और उनकी कला की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की। डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें समाज के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर मिलता है। इन तस्वीरों में न केवल खबरें हैं, बल्कि समाज का वास्तविक प्रतिबिंब भी है।”
24 फोटो जर्नलिस्ट से प्रस्तुत की कलात्मकता
इस प्रदर्शनी में नोएडा दिल्ली एनसीआर के 24 फोटो जर्नलिस्ट द्वारा कैद किए गए समाज, राजनीति, और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करने वाली छवियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें सौरभ राय, ईश्वर चन्द, सुनील घोष, मनोहर त्यागी, सुशील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमेश शर्मा, रवि यादव, अमित शुक्ला, लाल सिंह, राजन राय, अभिनव चौधरी, वीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, विजय पांडे, सतीश कौशिक, राउल ईरानी, राजवंत रावत, हिमांशु सिंह, श्रीकांत सिंह, हरीश त्यागी, एन के दास और चंद्रदीप कुमार के आसिफ।
वरिष्ठ पत्रकारों ने की दृष्टिकोण की भरपूर प्रशंसा
पूर्व फोटो एडिटर एसएन सिन्हा, पूर्व फोटो एडिटर संदीप शंकर, विजुअल डायरेक्टर इंडिया टुडे निलंजन दास, पूर्व फोटो एडिटर जगदीश यादव, पूर्व फोटो एडिटर रवि बत्रा ने फोटो प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए सभी फोटो की भरपूर प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर विनोद शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) , अनिल चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) ,मोहम्मद आजाद (वरिष्ठ पत्रकार), पंकज पाराशर (वरिष्ठ पत्रकार) रिंकू यादव (कार्यालय अध्यक्ष नोएडा मीडिया क्लब) इकबाल चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार), जेपी सिंह (वरिष्ठ पत्रकार), हरवीर चौहान (वरिष्ठ पत्रकार), मोहम्मद बिलाल, अरुण सिन्हा, मुकेश पंडित वरिष्ठ पत्रकार, नोएडा ग्राम ब्लॉग के संस्थापक आशीष भार्गव भी उपस्थित थे।