×
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिहेल्थ

मंकीपॉक्स की दहशत : एम्स ने जारी की एडवाइजरी, एयरपोर्ट पर बढ़ाई सतर्कता

नई दिल्ली (फेडरल भारत न्यूज): मंकीपॉक्स के खतरे देखते हुए आल इंडिया आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (AIIMS) ने प्रोटोकॉल जारी किया है। इससे निपटने के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। अफ्रीकी देशों से शुरू हुआ संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर इमरजेंसी का ऐलान किया है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मिले 3 मामले
मंकापॉक्स भारत की दहलीज तक पहुंच गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इसके तीन मामले मिले हैं। पहला मामला सऊदी अरब से वापस आए व्यक्ति में पाया गया। 34 साल का यह शख्स तीन अगस्त को लौटा और इसकी जांच कराई गई, जिसमें रिजल्ट पाजिटिव आया।

एम्स में जारी की है एडवाइजरी
AIIMS ने मंकीपॉक्स को देखते हुए मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा गया है। सऊदी अरब और अन्य देशों से आने वाली फ्लाइटों में संदिग्ध लोगों के इलाज की सभी सुविधाएं व तैयारियां रखने को कहा गया है। मंकीपॉक्स महामारी फैलाने वाला वायरस है। कोरोना वायरस के बाद यह दूसरा इतना खतरनाक वायरस है, जिसका संक्रमण तेजी से फैलता है। वर्ष 1958 में इस वायरस की सबसे पहले पहचान की गई थी। मध्य और पश्चिमी एशिया में इसके सबसे ज्यादा मामले पाए जाते हैं।

मंकीपॉक्स के लक्षण
• तेज ठंड लगकर बुखार आना
• तेज सिर दर्द होना
• अत्यधिक थकान
• लाल चकत्ते पड़ना और घाव में बदल जाना

बचाव के उपाय
• बंदरों और अन्य जानवरों के संपर्क में आने से बचना होगा
• घरों में सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा
• जरा से लक्षण दिखें तो तत्काल चिकित्सकों की सलाह लेनी होगी
मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शासन ने भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं हालांकि लिखित में कोई पत्र नहीं मिला है। अभी जिले में कोई केस नहीं है। फिर भी पूरी सतर्कता रहेगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close