×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

जेल प्रशासन हरकत में आया : कुख्यात गैंगस्टर अनिल भाटी और स्क्रैप माफिया रवि काना का नोएडा से अन्य जिलों की जेल में ट्रांसफर

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कुख्यात अनिल भाटी और स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना समेत 11 अपराधियों को नोएडा की लुक्सर जेल से अन्य जिलों की जेल में भेजे जाने का फरमान जारी किया है।

ग्यारह शातिरों को दूसरी जेलों में भेजा
जेल प्रशासन के अनुसार, कुख्यात गैंगस्टर अनिल भाटी उर्फ सोनू भाटी को नोएडा की लुक्सर जेल से अंबेडकर नगर के जिला कारागार भेजा जा रहा है। जबकि स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना को बांदा की जेल भेजने का आदेश दिया गया है। नोएडा जिला जेल में ही बंद कुख्यात जोगेन्द्र उर्फ जुगला को जिला कारागार बहराइच भेजा जाएगा। इनके अलावा कुल 11 अपराधियों को विभिन्न जिलों की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है अनिल
गैंगस्टर सुंदर भाटी के गिरोह के सक्रिय सदस्य अनिल भाटी उर्फ सोनू भाटी पर हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं। कई सालों से वह लुक्सर जेल में हैं। पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी उसकी जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया गया था। ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े स्क्रेप माफिया और स्टील तस्कर रविकाना उर्फ रवि नागर को पुलिस ने उसकी प्रेमिका काजल झा के साथ थाइलैंड से गिरफ्तार किया था। वह पिछले करीब एक वर्ष से लुक्सर की जेल में बंद है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close