×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी के गेट पर रेजिडेंट और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी गेट नंबर एक पर रेजिडेंट और किसानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। रेजिटेंड की प्रमुख मांग सिक्यरिटी को हटाकर किसी और को नियुक्त करने की है। उनका यह भी आरोप है कि सोसाइटी का गेट बंद करके बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है, उसे तत्काल रोका जाए।

रेजीडेंट को किसान यूनियन का समर्थन
भारतीय किसान यूनियन(बलराज) के नेतृत्व में किसानों और स्थानीय रेजिडेंट ने संयुक्त रूप से धरने की शुरुआत की। प्रदर्शनकारियों ने अपने संबोधन में बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोसाइटी के रेजिडेंट एक से डेढ़ लाख रुपये मेंटनेंस के नाम पर दिए जाते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है।धरने में रेजिडेंट के अलावा किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी भी मौजूद रहे।
प्रमुख मांगें

पैरामाउं गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी के निवासियों की प्रमुख मांग है कि सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात डीएस कंपनी तो तत्काल हटाया जाए। उनका आरोप है कि सोसाइटी में मर्डर से लेकर मारपीट एवं चोरी की अनेक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है। अन्य मांग है कि जिन विला, फ्लैट, स्टूडियो अथवा दुकानों की अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनकी तत्काल रजिस्ट्री कराई जाए। बरसात के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या का यथाशीघ्र समाधान निकाला जाए। सीवर का मेनलाइन कनेक्शन जोड़ा जाए। सोसाइटी के अंदर आवारा कुत्तों और बंदरों से निजात दिलाई जाए।

सोसाइटी पर किसानों ने जमकर बोला हल्ला, रेजिडेंट के साथ किसान धरने पर बैठे, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी,सोसाइटी की सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल,मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के गेट पर किया प्रदर्शन।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close