crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

बिग ब्रेकिंग… नोएडा में फर्जी डीएम और एसपी गिरफ्तार, FIR की कापी डाउन लोड करके करते थे लोगों से वसूली

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 63 थाना पुलिस ने फर्जी एसपी और जिला कलेक्ट्रेट बनकर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कॉप एप से एफआइआर डाउनलोड करके पीड़ितों को फोन करते थे और फिर उनसे धन की वसूली की जाती थी।

काप एप से एफआइआर लेकर की जाती थी ठगी
डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति अवस्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी धीरेंद्र यादव अपने साथियों के साथ मिलकर यूपी कॉप से एफआइआर की कापी डाउनलोड करते थे। कुछ दिन पहले सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में पीड़ित से कार्रवाई के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे थे। आरोपी धीरेंद्र यादव खुद को फोन करके एसपी या जिलाधिकारी बताता। इस तरह पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता। इस तरह लोगों को ठगा जाता था।

सैकड़ों लोगों को बना चुका है निशाना
डीसीपी ने बताया कि धीरेंद्र को सर्विलांस की मदद से मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नोएडा और गाजियाबाद में सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बन चुका है।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close