×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

साइबर ठगी का मामला : एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कैसे करता था ठगी

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली के गणेश नगर से गिरफ्तार किया है। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाए जाने का झांसा देकर 76 हजार रुपये से अधिक की ठगी की थी।

शातिर अपराधी है राहत चौधरी
साइबर थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त का नाम राहत चौधरी पुत्र हसरत चौधरी है और दिल्ली के गणेश नगर एक्सटेंशन में में रहता और वहीं से लोगों को फोन करके उनके साथ चिटिंग करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए हैं। उसके खिलाफ 23 जनवरी को एक्सिस बैंक की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 76,0205 रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी।

ऐसा करता था ठगी
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहत चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह जस्ट डॉयल पर कॉल कर डीएसए से क्रेडिट कार्डधारकों का डाटा ले लेता था। फिर उनको कॉल कर उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाए जाने जैसे लुभावने ऑफर देकर उनसे ओटीपी प्राप्त करके उनके क्रेडिट कार्ड के पैसे को ब्लू स्टोन वॉलेट में ऐड करके ज्वैलरी आदि खरीद लेता था। उसके बाद सिम कार्ड को नष्ट कर फेंक देता था।

इन धाराओं में दर्ज था मामला
राहत चौधरी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना में धारा 419/420/467/468/471/201 आईपीसी व 66 डी0 आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close