सोसाइटी में सिक्योरिटी एजेंसी का विवाद : सेक्टर 120 की आम्रपाली जोडिएक में एओए प्रेसिडेंट से मारपीट, धमकी, थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 120 की आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी का आपसी झगड़ा थाने तक जा पहुंचा है। एजेडएओए के प्रेसिडेंट और अन्य ने यहां के निवासी जोगिंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और हमला करने की सेक्टर 113 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस विवाद की जड़ में सिक्योरिटी एजेंसी की नियुक्ति को बताया जा रहा है।
सिक्योरिटी एजेंसी को लेकर विवाद
थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 अगस्त को आम्रपाल जोडिएक आनर्स एसोसिएशन(एजेडएओए) के प्रेसिडेंट गौरव असाटी और अन्य पदाधिकारी प्रेम मोहन तिवारी, आरके अखौरी, भारद्वाज, गौरव सोनी और आरके मित्तल आदि फाइव फोर्स सिक्योरिटी एजेंसी के कार्यालय में बैठक सिक्योरिटी मैनेजमेंट के साथ बैठक के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। आरोप है कि रात करीब 9.00 बजे डी1001 के निवासी जोगिंद्र सिंह दनादनाते हुए दफ्तार में घुसे और
एजेडएओए के सदस्यों को धमकाने लगे।
वीडियो शूट करने पर प्रेसिडेंट से हुआ विवाद
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जोगिंद्र सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि जो भी सदस्य सोसाइटी की सिक्योरिटी एजेंसी को बदलने का प्रयास करेगा, उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। जोगिंद्र सिंह की सोसाइटी में काफी दबंग किस्म की छवि है। इसके बाद जोगिंद्र सिंह ने मीटिंग की मोबाइल कैमरे से वीडियोग्राफी प्रारंभ कर दी। इस पर एजेडएओए के प्रेसिडेंट गौरव असाटी ने उन्हें वीडिया बनाने के लिए टोका और कहा कि बिना परमिशन के बनाना ठीक नहीं है। इसको लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ। इसके बाद प्रेसिडेंट गौरव असाटी मीटिंग छोड़कर जाने लगे। आरोप है कि गौरव असाटी को जोगिंद्र सिंह ने रोका और हमला कर दिया। बीच-बचाव कर रहे अन्य सदस्यों राकेश मित्तल, गौरव सोनी के हाथों में चोटें आईं हैं।
जोगिंद्र सिंह ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
जोगिंद्र सिंह पर आरोप है कि आडियो, वीडियो और वाट्सएप मैसेज के माध्यम से वह आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के रेजिडेंट्स को एओए के खिलाफ भड़कता रहा है। वह काफी दबंग किस्म का है। आरोप है कि इस घटना की जड़ में सिक्योरिटी एजेंसी पर दबदबे का विवाद है। रिपोर्ट में आरोप भी लगाया गया है कि फाइव फोर्स सिक्योरिटी एजेंसी मैनेजमेंट और सुपरवाइजर के इशारे पर यह मारपीट की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जोगिंद्र सिंह ने भी एओए प्रेसिडेंट के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दी थी। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।