ऊंची दुकान, फीके पकवान : ग्रेनो वेस्ट की ला रेजिडेंशिया में पानी की सप्लाई बंद होने से मचा हा-हाकार, बाल्टियों से ढोया पानी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हाईराइजिंग सोसाइटीज पर महंगी दुकान, फीके पकवान की कहावत एकदम चरितार्थ होती है। अब देखिए, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक में स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के 1600 परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। हाल यह है कि टैंकर मंगाकर घरों में जैसे-तैसे पानी की आपूर्ति की जा रही है।
मोटर में खराबी की वजह से हुई दिक्कतें
ला रेजीडेंशिया डेवलपर प्रालि की इस सोसायटी में गुरुवार रात को मोटर में खराबी की वजह से पानी की सप्लाई बाधित है। घरों में पानी न आने की वजह से टैंकर के जरिये रेजिडेंट बाल्टियां भरकर फ्लैट तक लेकर जाने को मजबूर हो गए। शिकायत करने का भी किसी पर कोई असर नहीं हुआ। लिहाजा लोगों ने बाहर से टैंकर मंगवाया और बाल्टियों में भरकर अपने फ्लैटों में लेजाकर जैसे-तैसे नित्यकर्मों से फारिग हुए।
लोग बोले, कौन करेगा सुनवाई
अभिषेक चौहान नामक एक यूजर ने एक्स पर सोसाइटी में पानी भरते लोगों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि फिर पानी की मोटर खराब, 1600 से अधिक परिवार परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह के अंतराल में 4-5 बार पानी की संकट खड़ा हुआ है। क्या कोई सुनने वाला है। सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी इस व्यथा को अपने एक्स अकाउं पर साझा किया है। ला रेजिडंशिया सोसाइटी के एक ग्रुप ने भी तस्वीरें साझा करते हुए अपनी पीड़ा को व्यक्त् किया है।