×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्यलखनऊ

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो 25 सितंबर से, 80 देशों के स्टाल लगेंगे, उप्र को मिलेगी विशेष पहचान

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में 80 देशों के स्टाल लगेंगे। 900 स्टार्टअप कंपनियां इसमें अपने स्टाल लगाएंगी।

उप्र के उत्पादों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

एक्सपो मार्ट में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि उत्तरप्रदेश सरकार दूसरी बार ट्रेड शो का आयोजन करेगी। राज्य के उत्पादनों को इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बड़े मंच का किया आयोजन जा रहा है। इसमें ODOP की स्टॉल भी लगाई जाएगी।

स्टार्टअप कंपनियों के 900 स्टाल लगेंगे

इसके अलावा 900 स्टार्टअप कंपनी के स्टॉल लगेंगे। साथ ही प्रदेश के सरकारी विभाग और बड़ी परियोजना के स्टॉल लगेंगे। ऑटो मोबाइल सेक्टर,  रियल स्टेट स्टॉल सहित मोबाइल कंपनियों अपने उत्पादों की जानकारी देने के लिए स्टाल लगाएंगी।

कल्चरल शो का भी होगा आयोजन

डीए मनीष मिश्र ने बताया कि तीन से दस बजे तक आम लोग जा सकेंगे। ट्रेड शो में कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित के जाएंगे। राज्य के अलग-अलग हिस्सों के कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। मंच पर प्रदेश के अलग अलग इलाकों की झलक दिखेगी।

मिलेगा उप्र के अलग-अलग क्षेत्रों का जायका

ट्रेड शो में राज्य के अलग-अलग जिलों का जायका भी आगुंतकों को मिलेगा। इसमें 2500 से ज्यादा स्टॉल बाहर से आएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा बायर्स आने का अनुमान है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close