सोसाइटी से खबर : पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी के गेट नंबर एक पर अनिश्चितकाली धरना जारी, अवैध निर्माण देखने पहुंचे यूपीएसआईडीसी के अधिकारी
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : विभिन्न मांगों लेकर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट के गेट नंबर एक पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। इसी बीच यूपीएसआईडीसी के सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सोसाइटी में बिल्डर द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को दिखाया गया।
अधिकारियों ने भी माना अवैध निर्माण हुआ
यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने भी यह माना कि बिल्डर द्वारा यहां अवैध निर्माण किया जा रहा है। गेट नंबर एक से 5 तक सभी पैदल पथ जो बेचे गए हैं, वह अवैध बताए गए। गेट नंबर 4 के पास जो टावर है एबीसीडी उसके पास जो अवैध पार्किंग की गई है, उसको भी अवैध बताया गया।
मंदिर के पास भी अवैध निर्माण
सोसाइटी के मंदिर के पास बहुमंजिला अवैध निर्माण किया गया है. इन सभी को यूपीएसआईडीसी के सक्षम अधिकारियों द्वारा अवैध बताया गया है। साथ ही विश्वास दिलाया गया है की जल्द ही इस अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। बिल्डर व उसके जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कारवाई कराई जाएगी। यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों द्वारा अपने ऑफिस में बुलाया गया है।