एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर ज्वाइंट सीपी और पुलिस टीम ने लिया सुरक्षा का जायजा
Greater Noida( Federal Bharat) : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। प्रधानमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकोन इंडिया का कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसमें कई देशों के डेलीगेट्स भी शामिल होंगे।
हेलीपेड का किया निरीक्षण
इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ज्वाइंट सीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने एक्सपो मार्ट का दौरा किया, जिसमें हेलीपैड समेत अन्य प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कई अन्य वीवीआईपी हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।
थ्री लेयर होगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर और डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद यादव ने बताया कि आयोजन स्थल को छह जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक जोन के प्रभारी एक डीसीपी होंगे। साथ ही सब सेक्टरों में भी एसीपी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1500 जवान तैनात किए जाएंगे और सात पीएसी कंपनियों को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पांच अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है और पूरे क्षेत्र में तीन-लेयर सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है।