नोएडा ब्रेकिंग : सेक्टर 24 थाना पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, कारों का शीशा तोड़कर करते थे लैपटाप चोरी
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटाप चोरी करने वाले ठग-ठग गैंग के दो बदमाशों को सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेक्टर 36 में हुई मुठभेड़, एक पैर में लगी गोली
एडीसीपी नोएडा, मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर 34 में चेकिंग के दौरान जब दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस पर बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कारवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। दूसरे बदमाश को कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि घायल अवस्था में सुमित बेनीवाल नाम के बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वह उप्र के बागपत जिले का रहने वाला है। दूसरे बदमाश का नाम शुभम है। दोनों ठग-ठग गैंग से हैं।
दिल्ली में लूट के आधा दर्जन मामले दर्ज
मिश्र ने बताया कि गिरोह के सदस्य खड़ी गाड़ियों के शीश तोड़कर उसमें से लैपटाप चोरी करते हैं। इनके पास से चार लैपटाप, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनमें एक लैपटाप हाल ही में सेक्टर-24 क्षेत्र से कार का शीशा तोड़कर चोरी किया गया था। मुख्य रूप से यह गैंग दिल्ली एनआसीर में सक्रिय रहता है। पकड़े गए बदमाश सुमित बेनावाल पर दिल्ली में लूट व चोरी के छह मामले दर्ज हैं। जबकि उसका साथी शुभम भी कई मामलों में वांछित रहा है।