नगर निगम टीम पर हमला, पुलिस सबूत मांगती रही
अतिक्रमण हटाओ टीम पर पटरी दुकानदारों ने किया था जानलेवा हमला
लखनऊ। यहां के इंदिरानगर में सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाने गए लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों पर पटरी दुकानदारों ने हमला कर दिया। स्थानीय व्यापारियों व अन्य लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई और पटरी दुकानदारों के चुंगल से छुड़ाया। व्यापारी और कर्मचारी जब पुलिस से मदद मांगने गए तब उनका टका सा जवाब था कि नगर निगम ने तो हमे बुलाया नहीं। उधर, पुलिस चौकी का दरोगा कार्रवाई करने के लिए सबूत मांगता रहा।
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में पुलिस और स्थानीय पार्षद की समर्थन से पटरी दुकानदार नेता का मन इतना बढ़ गया है कि इस बार उसने उनको ही निपटाने की ठान ली। पटरी दुकानदारों को बुलाकर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर मार डालो, मार डालो के नारे लगाते हुए जानलेवा हमला कर दिया।
ठीक पुलिस चौकी के सामने हुई इस घटना पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लोगों ने जब चौकी पर शिकायत की तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा की नगर निगम ने हमको तो बुलाया नहीं और दरोगा जी का कहना था सबूत ले लीजिए हम कार्यवाही कर देंगे।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों को मदद से किसी तरह कर्मचारियों को बचाया जा सका। बाद में थाने आए पार्षद को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उनकी कारगुजारी उजागर होता देख उन्होंने पहले तो व्यापारियों पर आरोप लगाने की कोशिश की। बाद में अपने विरोध में मामला बढ़ता देख वहां खिसक गए।
फिलहाल, शुक्रवार को तैश में आए नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुबह नौ बजे से अतिक्रमण अभियान चलाने को कहां था। लेकिन स्थानीय पार्षद और भाजपा नेताओं के दबाव कारण अभी दोपहर 1 बजे तक कोई कार्यवाही शुरू नही हो सकी थी।