थाना सेक्टर113 पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी के गिरोह को पकड़ा, दिल्ली में बेचते थे चोरी की बाइकस
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : सेक्टर 113 थाना पुलिस ने नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में बाइक मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बाल अपराधी है। इनके पास से चोरी की बाइक, 26 मोबाइल और बाइक के पाटर्स बरामद किए हैं।
छह बाइक और26 मोबाइल बरामद
थाना सेक्टर 113 में मीडिया सम्मेलन में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गिरोह के सदस्य नोएडा सहित एनसीआर में सक्रिय थे। नोएडा में बाइक चोरी की छह वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह का सरगना अभिषेक उर्फ कालू दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है और शातिर किस्म का अपराधी है। अन्य गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एसीपी तृतीय के नेतृत्व में मिली कामयाबी
उन्होंने बताया कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना के सिलसिल में एसीपी तृतीय के नेतृत्व में पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। यह गिरोह बाइक और मोबाइल चोरी करने में सक्रिय रहता था। इनके पास से छह बाइक, 26मोबाइल और बाइक के कलपुर्जे बरामद किए गए हैं।
दिल्ली के कबाड़ी को बेचते थे बाइकें
गिरोह के सदस्य चोरी की गई बाइक दिल्ली में एक कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस ने उस कबाड़ी को चिन्हित कर लिया है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तरी की जाएगी। एक सवाल के जवाब में एडीसीपी ने बताया कि चोरी के मोबाइल कहां खपाए जाते थे, इस बारे में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह तीन दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।