गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, डीएम ने नए सर्किल रेट की अंतिम सूची जारी की, नोएडा में जल्द बढ़ेंगे
गाजियाबाद(फेडरल भारत): गाजियाबाद जिले में अब प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो जाएगा। जिले में जमीनों की रजिस्ट्री के लिए नए सर्किल रेट जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं। आने-वाले दिनों में गौतमबुद्ध नगर में भी सर्किल रेटों में वृद्धि संभावित है।
अंतिम सूची जारी
जिलाधिकारी ने अंतिम सूची जारी कर दी। यह रेट बुधवार से ही लागू हो जाएगा। उधर, सर्किल रेट जारी होते ही तहसील में हड़ताल की तैयारी की। सब रजिस्ट्रार के कार्यालय बंद कराए गए। तहसील में विरोध हुआ लेकिन फिर कार्य सामान्य रूप से चलने लगा। वकीलों ने रजिस्ट्री का समय बढाने की मांग की है, जो मंजूर कर ली गई है।
वेवसिटी में बढ़ीं दरें
आदित्य वर्ल्ड तथा वेवसिटी में आवासीय भूखंड की दरें 17300 से बढ़ाकर 50000 प्रति वर्ग मीटर करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कम करके वेव सिटी का 40000 कर दिया गया है। आदित्य वर्ल्ड का 35000 कर दिया गया है। इसके अलावा कृषि भूमि के रेट में भी बदलाव किया गया है। सभी गांवों के कृषि भूमि के रेट 10 फीसदी कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर में भी सर्किल रेट बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में एडीएम वित्त ने हाल ही में प्रस्ताव तैयारकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को भेजा। इस प्रस्ताव पर उनकी अंतिम मोहर लगना बाकी है।